महिला दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला अजमेर की ओर से पंचशील में स्तिथ रिलायंस मॉल के सामने स्ट्राइकर क्रिकेट कोर्ट ग्राउंड में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "फिट-इंडिया" मुहीम के चलते "फिट महिला-हिट भारत"के तहत महिलाओं के लिए उनके सम्मान के साथ विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया गया
जिलाध्यक्ष दीपक सिंह राठौड़ ने बताया की आज महिला दिवस का दिन महिलाओं को समर्पित है एवम भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा उनके लिए खेलों का आयोजन किया गया जिसमें फुटबॉल, क्रिकेट, रनिंग व रस्साकशी जैसे खेलो का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बड़े जोश और उत्साह से इन सभी खेलों का आनंद लिया।
महिला दिवस के अवसर पर पीएम मोदी के "फिट-इंडिया" मुहीम के चलते "फिट महिला-हिट भारत" के तहत महिलाओं के लिए उनके सम्मान के साथ विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन